
शाहगंज, जौनपुर, राजकीय महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो मोतीचंद यादव ने स्काउट ध्वज फहराकर किया। यह शिविर दिनांक 24/02/2025 से 25/02/2025 तक चलेगा। मुख्य अतिथि ने रेंजर्स को व्यक्तित्व विकास के बारे में बताया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ संजय वर्मा, डॉ आनंद कुमार सिंह, डॉ विजय प्रकाश सिंह एवं डॉ पूजा गुप्ता ने अपने मधुर वचनों से शिविर में रेंजर्स का उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम में डॉ सर्वजीत सिंह, डॉ महेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ रवि प्रकाश, प्रो ओम प्रकाश वर्मा, प्रो शिवाजी सिंह एवं डॉ अजय शुक्ला मौजूद रहें। रेंजर्स प्रभारी डॉ अमृता बरनवाल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में महाविद्यालय में चल रहें सात दिवसीय एन एस एस के कार्यक्रम में दूसरे दिन स्वयं सेविकाओं ने शिविर ठहराव स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। जिसमें शालिनी को प्रथम स्थान मिला। द्वितीय दिवस के आगंतुक गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला महाविद्यालय अंबारी के प्रो अशोक गुप्त ने पर्यावरण प्रदूषण एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर व्याख्यान द्वारा स्वयं सेविकाओं का ज्ञानवर्धन किया । स्वयं सेविकाओं की टोली द्वारा भोजन बनाया गया और शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों सहित समस्त स्वयं सेविकाओं ने भोजन ग्रहण किया।