
कालावाली के वार्ड नंबर 4 में ट्रेक्टर के नीचे आने से बच्चे की मौत
लोकेशन कालावाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
शहर कालावाली के वार्ड नंबर चार में रेता से भरी ट्राली के नीचे आने से पांच साल के बच्चे की मौत हो गयी जानकारी के अनुसार जस पुत्र संजू हर रोज की तरह अपने घऱ के पास गली में खेल रहा था कि रेता से भरी ट्रेक्टर ट्राली आयी और ट्रेक्टर का टायर बच्चे के ऊपर गुजरा और बच्चे को अपने साथ कई दूर तक बच्चे को खींच कर ले गयी जिससे बच्चे की मौत हो गयी सुनने में आया है कि ट्रेक्टर चालक ने नशे का सेवन किया हुआ था जैसे ही ट्रेक्टर चालक ने भागने का प्रयास किया तो लोगों ने उसे पकड़ लिया और कालावाली पुलिस चौकी के हवाले कर दिया परिवार के लोग उसे कालावाली के सरकारी हस्पताल में लेकर गये लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस की ओर से अपनी कार्यवाही जारी है