
जागरूकता कार्यक्रम के तहत सोनांचल बस स्टैंड सीधी एवं चुरहट बाजार में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया जागरूक
सीधी । सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान अंतर्गत पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी निर्देश के पालन में जिलावासियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु रविवार दिनांक 9 मार्च 2025 को कमिश्नर रीवा संभाग रीवा श्री बीएस जामोद, उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा क्षेत्र रीवा एवं प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन श्री साकेत प्रकाश पाण्डेय, कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी एवं पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रवींद्र वर्मा द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता रथ के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने एवं यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन करने सम्बंधी जागरुकता जैसे दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करे, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बिठाये, शराब पीकर वाहन न चलाये, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करे, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने आदि यातायात नियमों के पालन करने की समझाईस दी जावेगी।
पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा ने कहा कि यातायात नियम आमजन के सुगम एवं सुरक्षित यात्रा हेतु बनाये गए हैँ जिसका सभी को पालन करना चाहिए, यातायात नियमों का पालन करवाने हेतु सीधी पुलिस प्रतिबद्ध है।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अंशुमन राज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविंद श्रीवास्तव, एसडीएम गोपद बनास श्री नीलेश शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी, एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी, एसडीओपी कुसमी रोशनी ठाकुर, रक्षित निरीक्षक रक्षित केंद्र सीधी वीरेंद्र कुमरे, थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक रीता त्रिपाठी सहित प्रशासन एवं पुलिस का स्टाफ मौजूद रहा।
साथ ही थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक रीता त्रिपाठी के नेतृत्व में यातायात पुलिस नें यातायात नियमों की अवहेलना करने वालो पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। मोटरव्हीकल एक्ट के तहत गलत नंबर प्लेट, अवैध सायरन/हूटर तथा अनधिकृत रूप से लाल पीली एवं नीली बत्ती रंगबिरंगी बत्तियों का उपयोग करने वाले वाहनों एवं नियम विरुद्ध स्टीकर हटाने हेतु थाना प्रभारी थाना यातायात द्वारा मय हमराह स्टाफ के शहर के विभिन्न जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें पुराना बस स्टैंड, अस्पताल तिराहा एवं कमर्जी रोड, यशराज पेट्रोल पंप के पास में कार्यवाही की गई ।
– ————-