बेतुल शाहपुर में खूलेआम चल रहा सट्टा सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार शहर में चर्चा हे जनपद पंचायत के पीछे झाड़ी में एक सायकल स्टोर वाला चला रहा सट्टा वहीं बच्चों का होसटल भी हे बच्चों पर पड़ रहा बुरा प्नभाव नदी के उस पार पतौवापुरा में एक सेठ अपने ही घर में दुकान कि आड़ में काफी सालों से चला रहे सट्टा इन्होंने कुछ दिन अपना सट्टा बंद रखा अब फिर चालू कर दिया हे बेखोफ चल रहा दोनों नेताओं का सट्टा ओर सभी से कहते भी फिर रहे इस बार हमारा जेक बहुत तगड़ा हे कोई कितनी भी खबर लगाई दे हमारा सट्टा बंद नहीं होगा खुलेआम सट्टा कि सी एम् हेल्पलाइन में भी शिकायत कि गयी है