A2Z सभी खबर सभी जिले की

त्यौहारों के समय कानून और व्यवस्था की निगरानी रखने बैठक आयोजित 

राजस्व एवं पुलिस अधिकारी संयुक्त भ्रमण कर कानून व्यवस्था की निगरानी रखें – कमिश्नर

आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर करें कठोर कार्यवाही – डीआईजी

सीधी । कमिश्नर रीवा संभाग बी एस जामोद तथा डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय द्वारा आगामी त्यौहारों के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। कमिश्नर रीवा संभाग की श्री जामोद ने कहा कि माह मार्च और अप्रैल त्यौहारों के दृष्टि से महत्वपूर्ण है। होली, ईद, नवरात्रि, रामनवमी जैसे महत्वपूर्ण त्यौहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए राजस्व तथा पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण करें। लोगों को त्यौहारों के दौरान सुरक्षित वातावरण देने जिले के प्रमुख स्थानों में फ्लैग मार्च करें और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की समझाइस दें।

कनिश्नर ने कहा कि त्यौहारों के एक-दो दिन पूर्व से ही शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कड़ी निगरानी रखें। होलिका दहन के लिए चिन्हांकित स्थलों का निरीक्षण कर लें। यह सुनिश्चित करें कि बिजली के तारों के नीचे होलिका दहन नहीं हो। होलिका दहन के लिए हरे पौधो को नुकसान नहीं पहुंचाएं त्यौहारों के दौरान नशा करके हुडदंग करने वालों, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा शांति व्यवस्था बिगाडने वालों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करें। होली के एक दिन पूर्व से ही शराब की बिक्री पर कड़ी निगरानी रखेंगे तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की बिक्री पर कड़ाई से रोक लगाएंगे। इस दौरान मिठाई की दुकानों की भी सतत रूप से जांच कर नमूने लिए जाएं। दूषित एवं अमानक खाद्य सामग्री की बिक्री पर कड़ी कार्यवाही की जाए।

स्वास्थ्य केन्द्रों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

कमिश्नर ने होली के त्यौहार के दौरान जिला चिकित्सालय सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। विभिन्न प्रकार की दुर्घटनाओं की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए कमिश्नर ने कहा कि होली के दौरान सभी स्वास्थ्य केन्द्रो की आपात व्यवस्थाओं को सक्रिय रखेंगे। सभी चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ ड्यूटी के दौरान उपस्थित रहेंगे।

सभी 108 एम्बुलेंस ड्यूटी में तैनात रहेगी। इसके लिए एम्बुलेंस संचालकों के साथ आवश्यक बैठकें कर लें। दुर्घटना की स्थिति में पूरी संवेदनशीलता और तत्परता से कार्यवाही करेंगे। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में घायलों को समुचित उपचार की व्यवस्था कर लें। इसके साथ ही कमिश्नर ने सभी अग्निशमन वाहनों को भी अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने त्यौहानों के दौरान साफ-सफाई, सतत विद्युत एवंज ल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि त्यौहारों के दौरान लोगों को एक सुरक्षित वातावरण दें जिससे लोग हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मनाएं। होली के त्यौहार के दौरान विशेष सतर्कता रखनी आवश्यक है। राजस्व एवं पुलिस अधिकारी कानून एवं व्यवस्था के दृष्टिगत नए सिरे से आवश्यक तैयारी कर लें। पिछले पांच वर्षो के दौरान त्यौहारों के दौरान हुई दुर्घटनाओं एवं अपराधों के आधार पर कार्य योजना तैयार कर लें। असामाजिक तत्वों को चिन्हांकित कर उनके ऊपर कठोर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें। होली के दो दिन पूर्व से ही वाहनों की जांच प्रारंभ कर दें। नशा कर वाहन चलाने वाले, ओवर स्पीडिंग करने वालों तथा दो पहिया वाहनों में तीन सवारी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। डीआईजी ने कहा कि होली के दौरान सभ थानों में रैपिड एक्शन टीम को तैनात रखें। एसडीआर एफ की टीम को भी अलर्ट मोड में रखें। जिले के सभी पिकनिक स्पाट का भी सुरक्षा के दृष्टि से अवलोकन कर लें। भीड भाड वाले स्थानों की ड्रोन कैमरे से निगरानी रखें।

ध्वनि विस्तारक यंत्रों के अनियंत्रित उपयोग पर होगी कार्यवाही

डीआईजी ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग के संबंध में जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि सभी डीजे संचालकों के साथ बैठक कर उन्हे निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की समझाइस दें। डीजे में अश्लील गाने बजाने पर ऐसे लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होने स्वास्थ्य केन्द्रों, मंदिरों, माजिदों तथा महत्वपूर्ण स्थलों पर पर्याप्त बल लगाने के निर्देश दिए हैं।

कमिश्नर तथा डीआईजी ने महाकुंभ के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए की गई व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की सराहना की। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय द्वारा भी उक्त व्यवस्था के लिए संभाग के सभी जिलों की सराहना की गई है।

बैठक में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. रवीन्द्र वर्मा ने त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए गए प्रबंधों के संबंध में जानकारी दी। उन्होने आश्वस्त किया है कि जिले में त्यौहारों के दौरान पूरी मुस्तैदी से निगरानी रखी जाएगी।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, सिहावल एसपी मिश्रा, चुरहट शैलेश द्विवेदी, मझौली आरपी त्रिपाठी, कुसमी प्रिया पाठक, उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी, एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी, रोशनी ठाकर सहित समस्त संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

—————–

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने राखी एवं रेखा गुप्ता को किया सम्मानित

राखी एवं रेखा गुप्ता द्वारा मनमोहक गीतों की दी गई शानदार प्रस्तुति

सीधी । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम रीवा में जनजाति आनंद उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बघेलखंड, बुंदेलखंड एवं मालवा सहित अन्य क्षेत्रों के कलाकारों को एक मंच पर लाकर उनकी कला को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है। कार्यक्रम में शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय मझौली की छात्रा राखी गुप्ता एवं रेखा गुप्ता द्वारा बघेली लोकगीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला एवं विधायक धौहनी श्री कुंवर सिंह टेकाम द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के जन भागीदारी अध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा, प्राचार्य डॉ गीता भारती, सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

—————–

स्व सहायता समूह से जुड़कर महिलाएं आर्थिक दृष्टि से हो रही है सशक्त

सीधी । विकासखण्ड प्रबंधक म.प्र.डे.रा.ग्रामीण आजीविका मिशन सिहावल ने जानकारी देकर बताया कि कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी अंशुमन राज के निर्देशन में 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विकासखण्ड सिहावल के ग्राम पंचायत बघोर में सैकड़ो महिलाओं की उपस्थित में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर म.प्र. सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम के प्रसारण को टेलीकास्ट के माध्यम से दिखाया व सुनाया गया। साथ ही विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया।

इस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि हर वर्ष 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है, जो महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक योगदान को सम्मानित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। आज का दिन महिलाओं के अधिकारों की रक्षा सम्मान और सशक्तीकरण के जागरूकता फैलाने का माध्यम बनता है और आजीविका मिशन से जुड़कर स्व सहायता समूह की महिलायें आर्थिक दृष्टि से सशक्त हो रही हैं। लखपति दीदी बन रही है। इसीलिये विशेष महिला ग्राम सभा आयोजन कर उनसे जुडे़ हुये विषय पर विशेष चर्चा की जा रही है।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों द्वारा सत्यनिष्ठा की शपथ ली गई एवं लखपति दीदी को सम्मानित किया गया। उजाला संकुल स्तरीय संगठन की श्रीमती सीता मिश्रा द्वारा बताया गया कि हमारे संगठन के साथ ही पांच संकुल स्तरीय संगठन व 193 ग्राम संगठन के माध्यम से महिला दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, समूह की बहने, पंच एवं ग्राम संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

—————–

Back to top button
error: Content is protected !!