
बड़ी खबर … बल्कर और तूफान बोलोरो में हुई जबरदस्त टक्कर मौके पर 7 लोगों की गई जान…
सीधी- सीधी सिंगरौली रोड पर एक बार फिर से बीती रात उपनी पेट्रोल पंप के पास लगभग रात के 2:30 बजे भीषण एक्सीडेंट हो गया। जहां सीधी से सिंगरौली की ओर जा रहा बलकर क्रमांक एमपी 65 एच 3277 तूफान बोलोरो क्रमांक एमपी 17 जेड जी 2111 से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जो कि मैहर जा रहे थे जिसमें से सात लोगों की मौके स्थल पर ही मौत हो गई जबकि 14 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सीधी ले जाया गया ।जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति ठीक ना होने के कारण 9 घायलों को रीवा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
दोनों बहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी की बोलेरो वाहन का सामने का हिस्सा एकदम से क्षतिग्रस्त होकर चिपक गया।