
वंदेभारतलाइवटीवी न्युज नागपुर:- कल रविवार 09 मार्च को दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया । भारत ने इतिहास रचते हुए तीसरी बार चैम्पियन ट्राफी जीती है। इस जीत के साथ ही भारत ने चैम्पियन ट्राफी 2025 पर अपना कब्जा कायम कर लिया। भारत की इस जीत पर नागपुर सहित देश भर में क्रिकेट प्रेमियों ने जश्न मनाया। नागपुर मे भी बड़ी संख्या में लोग जमा होकर जीत पर खुशी मनाई। इस दौरान मैच के जीत के नाम पर कहीं कहीं पर हुड़दंग करते हुए भी लोग दिखाई दिए। लोगों की भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना फडा। भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर नागपुर शहर में भी जश्न मनाया गया। इस अवसर पर कामठी रोड , यशोधरानगर, योगी अरविंद नगर में भी जश्न का माहौल देखा गया। लोगों ने भारतीय क्रिकेट टीम के विजयी होनी की खुशी में खूब आतिशबाजी भी की।