A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइल

आलेखुटा में भाजपा समर्थित राधेलाल सोनवानी निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित हुए

श्रवण साहू, कुरूद। ग्राम पंचायत गातापार (आलेखुटा) में शनिवार को उप सरपंच का चुनाव हुआ। जिसमें सभी पंचों ने सर्वसम्मति से भाजपा समर्थित प्रत्याशी राधेलाल सोनवानी को उप सरपंच के लिए नामांकन दाखिल कराया जिसके विरोध में कोई भी पंच चुनाव मैदान में नहीं उतरे इस प्रकार पीठासीन अधिकारी नरेन्द्र कुमार सिन्हा ने राधेलाल सोनवानी को उप सरपंच निर्वाचित निर्वाचित घोषित कर प्रमाण पत्र दिया । राधे सोनवानी के उप-सरपंच बनने पर ग्रामीणों में ग्राम के विकास की उम्मीद जगी है। ग्राम पंचायत गातापार के आश्रित ग्राम आलेखुटा निवासी एवं पेशे से प्राइवेट सिविल इंजीनियर राधेलाल सोनवानी को निर्विरोध चुना गया।

उप सरपंच निर्वाचित होने पर सरपंच शेखन लाल साहू,पंचगण रेखराम यादव, फूलसिंह साहू, धनंजय ध्रुव, भीखमलाल साहू, जीवन वत्सल, अंजना मनहरे,जानवी कुर्रे, केसरी साहू, कुशल साहू, लता साहू, नंदनी जांगड़े,सकुन साहू,अंगेश्वरी साहू तथा ग्रामीण जन कमलनारायण साहू, कांशी साहू,निर्मल साहू, सुखचंद कोसरे,बुधारुराम सोनवानी,धनी साहू, पवन साहू,भोज साहू,गुमानसिंग साहू,सनथ साहू, अशोक यादव, मंशा चतुर्वेदी, रमेश ओगरे,धनेश्वर वत्सल, अनिल लहरे , दुर्गेश बंजारे ,करण यादव, भूपेन्द्र यादव तथा टीकाराम यादव गुलाल लगाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!