
सिद्धार्थनगर में अपहरण का आरोपी गिरफ्तार:सूपा राजा चौराहे से पकड़ा गया आरोपी, कोर्ट में पेशकर भेजा जेल
सिद्धार्थनगर में पुलिस ने एक अपहरण के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद हसन रजा के रूप में हुई है। वह मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के गौरडिह का रहने वाला है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ और क्षेत्राधिकारी बांसी के मार्गदर्शन में जोगिया उदयपुर थाने की टीम ने यह सफलता हासिल की।
थाना प्रभारी मनोज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में रविवार को सूपा राजा चौराहे से आरोपी को पकड़ा गया। गिरफ्तारी में उप-निरीक्षक गोवर्धन यादव और हेड कॉन्स्टेबल हेमंत कुमार सिंह की अहम भूमिका रही। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया है।