उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

सिद्धार्थनगर के थाना चिल्हिया क्षेत्र में 6 फरवरी को हुए हार्डवेयर व्यवसायी से लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश)

सिद्धार्थनगर के थाना चिल्हिया क्षेत्र में 6 फरवरी को हुए हार्डवेयर व्यवसायी से लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार,::

सिद्धार्थनगर के थाना चिल्हिया क्षेत्र में 6 फरवरी को हुए हार्डवेयर व्यवसायी से लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इन आरोपियों को दबोचा।पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन ने बताया कि पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है

जानकारी के अनुसार बताते चलें 6 फरवरी को चिल्हिया थाना क्षेत्र में एक हार्डवेयर व्यवसायी से कुछ बदमाशों ने लाखों रुपये की लूट की थी। इस मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लूट के आरोपी नेपाल भागने की फिराक में हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आरोपियों से एक देसी पिस्टल 32 बोर, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक चाकू, एक आधार कार्ड और लूट के 15000 रुपये नगद बरामद किए।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन ने बताया कि पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस मामले में भी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करती रहेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!