![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
आज दिनांक 13-2-25 को शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर क्रमिक अनशन धरने पर मेवाड़ा कलाल समाज के सदस्य पवन कुमार बसेर के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए धरना स्थल पर पहुंचकर शाहपुरा जिले को समाप्त करने के विरोध में प्रदर्शन किया और सरकार से शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा देने की मांग की । जिला बचाओ संघर्ष समिति शाहपुरा महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि मेवाड़ा कलाल समाज के पवन बसेर अरुण चौधरी अशोक चौधरी आशीष चौधरी नवीन चौधरी हेमलता बसेर कमलेश मेवाड़ा शकुंतला चौधरी सहित कई समाज जन कर्मिक अनशन धरने पर बैठे और उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम शाहपुरा जिला बहाल करने का ज्ञापन दिया। मेवाड़ा कलाल समाज के सदस्यों का जिला बचाओ संघर्ष समिति सदस्यों एवं अधिवक्ताओं ने माला पहना कर स्वागत किया। धरने को मेवाड़ा कलाल समाज के पवन कुमार बसेर कमलेश मेवाड़ा नवीन मेवाड़ा ने संबोधित करते हुए का कहा कि जिले को समाप्त करने से शाहपुरा का विकास एवं रोजगार के अवसर घटेंगेइसलिए सरकार शाहपुरा को वापस जिला का दर्जा प्रदान करें । धरना स्थल पर ही संघर्ष समिति सदस्यों की बैठक में संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा ने विधायक के प्रतिनिधिमंडल से हुई वार्ता की जानकारी देते हुए कहा कि धरना और आंदोलन निरंतर जारी रहेगा एव विधानसभा में बजट सत्र में शाहपुरा जिले की पुन बहाली की मांग पुरजोर तरीके से तथ्यों और आंकड़ों के साथ विधायक के विधानसभा में रखने और आंदोलन को प्रभावित नहीं करेंगे इस पर सहमति बनी है। संयोजक रामप्रसाद जाट ने बताया कि आंदोलन नियमित और निरंतर अनवरत पूर्व की भांति शाहपुरा को जिला का दर्जा मिलने तक जारी रहेगा। शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति महासचिव एवं अभिभाषक संस्था सहसचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि आंदोलन में अब विभिन्न सामाजिक संगठनों और समाजों के साथ-साथ ग्राम पंचायत और नगर परिषद शाहपुरा वार्ड वासियों का वार्ड वाइज क्रमिक धरना दिया जाएगा जिसकी रूपरेखा और रणनीति संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ तय कर जिम्मेदारी प्रदान की गई है संघर्ष समिति के सदस्य राजेंद्र बोहरा हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा रामेश्वर सोलंकी संदीप जीनगर उदय लाल बेरवा सत्यनारायण पाठक ताजुद्दीन प्रवीण कुमार दीपक बेरवा विजय ट्रेलर शंकर खटीक रामस्वरूप टेपन सदिक पठान अविनाश शर्मा छोटू रंगरेज धनराज जीनगर एवं अभिभाषक संस्था सचिव वीरेंद्र पथरिया पुस्तकालय अध्यक्ष दीपक मीणा अधिवक्ता गोविंद सिंह हाडा त्रिलोकचंद नौलखा कल्याणमल धाकड़ शरीफ मोहम्मद पन्नालाल खारोल चावंड सिंह शक्तावत संजय सिंह हाडा अंकित शर्मा ताज मोहम्मद सबदर अली अंकित मालू सहित कहीं सदस्यों ने विचार रखें। कल 14 फरवरी को विश्वकर्मा पांचाल लोहार समाज के समाजजन क्रमिक अनशन धरने पर बैठेंगे।