A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

पुलिया के दोनों तरफ धंस गई सड़क, आवागमन ठप

तुलसियापुर। बढ़नी ब्लाॅक के महादेव बुजुर्ग से बेनीनगर तक जाने वाले पीडब्ल्यूडी मार्ग पर बनी पुलिया के दोनों ओर सड़क के एक माह पहले अचानक धंस जाने से आवागमन बाधित हो गया है। लोगों को आने- जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
विभाग ने एक ओर बैरिकेडिंग लगाकर व एक ओर दीवार बनवाकर मार्ग पर आवागमन रोक दिया है। क्षेत्रीय लोगों ने मार्ग के मरम्मत की मांग की है। बढ़नी ब्लाॅक के महादेव बुजुर्ग से बेनीनगर तक जाने वाली दो किमी लंबे पीडब्ल्यूडी मार्ग पर बने पुलिया के दोनों ओर सड़क अचानक एक फरवरी की रात धंस गया था। तब से इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। सड़क के पूर्वी छोर पर तो लंबे जानलेवा गड्ढे भी हो गए हैं, जबकि पश्चिमी छोर पर सड़क में लगभग डेढ़ फिट तक दरार आ गया है। जो कि कभी भी धंस सकता है। सड़क के धंस जाने से आवागमन बाधित हो गया है। पीडब्ल्यूडी ने मार्ग के ओर दीवार बनवाकर मार्ग पर आवागमन रोक दिया है। क्षेत्र के लोगों के मुताबिक दो किमी लंबे इस मार्ग से खरिकौरा, बेनीनगर, बोहली, महादेव बुजुर्ग, बगही, रेड़वरिया आदि गांवों के लोगों का आवागमन रोज ब्लाॅक व तहसील मुख्यालय पर होता रहता है। उक्त पुलिया लगभग 25 वर्ष पहले जिला पंचायत के द्वारा बनवाई गई थी। इसके अलावा इस मार्ग की मरम्मत व पेंटिंग कार्य भी पीडब्ल्यूडी के द्वारा लगभग तीन माह पहले किया गया है। कुछ ही माह में सड़क के धंस जाने से लोगों ने गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया है।

क्षेत्र के अजय मिश्र, पुनीत, रामसेवक, अजीत यादव ने कहा कि एक माह से लोग परेशान हैं बाइक आदि लेकर जाने में परेशानी है, लेकिन कोई इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!