
*लखनऊ* राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अमानत रसूल जी के निर्देशानुसार के क्षेत्रीय अध्यक्ष रोहित अवस्थी जी को नियुक्त किया गया दिलशाद जी मेहबूब बेग जी के सहमति पर संगठन के राष्ट्रीय कमेटी व प्रदेश कमेटी के सहमति पर अल मोर्चा मनोनीत किया जात है संगठन आशा नहीं पूर्ण विश्वास करता है कि आप युवा जोश के साथ युवाओं की समस्या व जनकल्याणकारी योजनाओं को व्यापारी व किसानों तक पहुंचने का कार्य करेंगे व माननीय प्रधानमंत्री जी माननीय मुख्यमंत्री जी के सपनों को निस्वार्थ गरीबों की बेसहारा लोगों की बीमारों की पीड़ितों की सहायता करेंगे उत्तर प्रदेश में जल्द कमेटी बनाकर राष्ट्रिय कार्यकारिणी कमेटी को देंगे संगठन के तरफ से श्री रोहित अवस्थी जी बहुत बधाई प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अमानत रसूल जी के निर्देश पर क्षेत्रीय अध्यक्ष कि जिम्मेदारी दी गई है बस मैं उसी जिम्मेदारी पर माननीय अध्यक्ष जी की इस भरोसे को कायम रखूं और निस्वार्थ जनता की सेवा करूंगा जन कल्याण के जागरूकता मिशन को हर एक अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की कोशिश करूंगा माननीय अध्यक्ष जी का आभार व्यक्त करता हूं संगठन के सभी पदाधिकारी आभार व्यक्त करता हूं