
🙏 जिला संवाददाता सुखदेव आजाद 🙏
आरोपीगणों के कब्जे से 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 5000/रुपए एवं 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 1000/ रुपए को किया गया बरामद*
आरोपियों के विरुद्ध NDPS एक्ट एवं आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुए भेजा गया न्यायिक रिमांड पर*
नाम आरोपी*
01- कन्हैया लाल थवाईत उम्र 40 वर्ष साकिन वार्ड 01 नयापारा चांपा थाना चांपा
02- रानी कौशिक उम्र 38 साल सकिन वार्ड क्रमांक 09 ग्राम कोसमंदा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विवेक शुक्ला (IPS)* के निर्देशन में जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थ व जुआ पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चांपा श्री यदुमणि सिदार* के कुशल मार्गदर्शन में थाना चांपा द्वारा अलग अलग जगह में रेड कार्यवाही के दौरान मुखबीर सूचना मिली की आरोपी कन्हैया लाल थवाईत राजधानी बस में बैठ कर भ्रमण कर गांजा लेकर बाराद्वार से चांपा कि ओर आ रहा हैं, कि सूचना पर रेड कार्यवाही हेतु थाना चांपा क्षेत्र के सिंघाड़ा तालाब के पास ग्राम कोसमंदा के पास बस को आता हुआ दिखा जिसे रोका गया, जो नाम पुछने पर अपना नाम कन्हैया लाल थवाईत निवासी वार्ड क्रमांक 01 नयापारा चांपा का बताया। जिसके कब्जे से 500 ग्राम गांजा कीमती 5000 रूपये को बरामद किया जाकर आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट अंतर्गत कार्रवाई किया गया।
इसी प्रकार पुलिस टीम के द्वारा रेड कार्यवाही कर ग्राम कोसमंदा से आरोपिया रानी कौशिक निवासी ग्राम कोसमंदा थाना चांपा को पकड़ा जिसके कब्जे से 5-5 लीटर वाली जरीकेन में रखी कुल 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब को जप्त किया जाकर धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कारवाई किया जाकर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 10.03.25 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा, उनि सिलमानी टोप्पो, स उ नि अरुण सिंह, महिला प्रधान आरक्षक श्यामा जायसवाल, प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर, माखन साहू, डीकेश्वर साहू, मुद्रिका दुबे, सोमत कवर एवं थाना चांपा स्टॉप का सराहनीय योगदान रहा।