स्नातक एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने निदेशक बेसिक शिक्षा से दूरभाष पर किए वार्ता। शिक्षकों को डेढ़ बजे तक स्कूल में रोके जाने के आदेश को वापस लेने का किए अनुरोध।
स्नातक एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने निदेशक बेसिक शिक्षा से दूरभाष पर किए वार्ता।
शिक्षकों को डेढ़ बजे तक स्कूल में रोके जाने के आदेश को वापस लेने का किए अनुरोध।
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
सुल्तानपुर।स्नातक एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने निदेशक बेसिक शिक्षा से दूरभाष पर वार्ताकर/पत्र लिखकर शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर नाराजगी जाहिर की।
एमएलसी ने कहा आज जितने लोग अपने जीवन में सफल हैं।उनके निर्माण में उनका शिखर तक पहुंचाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है उत्तर प्रदेश में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के करीब है आपके द्वारा शासनादेश जारी कर शिक्षण कार्य सुबह 7:30 से 12:30 बजे तक निर्धारित किया गया है तथा 1:30 बजे तक शिक्षकों को विद्यालय मैं रुकने का आदेश दिया गया है इस तरह का आदेश मानवीय संवेदना से परे एवं शिक्षकों के साथ क्रूर मजाक है।शिक्षक आदर और श्रद्धा का पात्र है शिक्षकों के साथ गरिमा पूर्ण व्यवहार किया जाना चाहिए मौसम विभाग ने 40 जनपदों में आज हीट वेव की चेतावनी जारी किया है रात का भी अलर्ट जारी है। ऐसी स्थिति में शिक्षकों को भी शिक्षण कार्य के समय तक ही विद्यालय में उपस्थित रहने का आदेश पारित करने का अनुरोध किए जिस पर निदे