A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedउत्तर प्रदेशशाहजहाँपुर

छात्राओं ने किया रामलीला का मंचन*****

बिटोली देवी महाविद्यालय में आयोजित हुआ श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव

*** छात्राओं ने किया रामलीला का मंचन ***

— विटोली देवी महाविद्यालय में आयोजित हुआ श्रीराम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव

खुटार। नगर के विटोली देवी महाविद्यालय मे श्रीराम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने रामलीला का सुंदर मंचन किया। इस मौके पर भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के निर्देश पर नगर के विटोली देवी महाविद्यालय में शनिवार को श्रीराम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव के अंतर्गत छात्राओं ने भगवान श्रीराम, माता सीता, भक्त हनुमान की वेशभूषा में श्रीराम लीला का बेहतर मंचन किया। रामलीला मंचन के दौरान बीए की छात्रा मनप्रीत कौर ने भगवान श्रीराम, रूबी ने माता सीता, सिमरन ने भक्त हनुमान, पूर्णिमा ने रावण, शांति देवी ने पुजारी और रिचा ने यजमान की भूमिका निभाई और रामलीला का सुंदर मंचन किया। इसी तरह बीए की छात्र डिंपल शर्मा, तांसी शर्मा, रूबी देवी, शिवांगी, श्रद्धा वर्मा, रिया वर्मा ने भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और सीता के वन गमन करते हुए की ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जबकि छात्रा कृष्णा देवी, बबली देवी, गरिमा ने भगवान श्रीराम के द्वारा धनुष तोड़ते हुए पेंटिंग बनाई। इसी तरह शिखा मिश्रा, मोहिनी ने वानर सेना के समुद्र पर सेतु निर्माण करते हुए की ड्राइंग और पेंटिंग बनाकर रामलीला की आकृति उकेरी। इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर अंकुर कुमार, सह डायरेक्टर अभिजीत कुमार कठेरिया, प्राचार्य अमित कुमार सिंह, राजबहादुर शुक्ल आदि मौजूद रहे

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!