में गढ़वा जिला अंतर्गत भवनाथपुर में आधिगृहित भूमि पर प्रस्तावित 1320 मेगावाट का पावर प्लांट एवं अन्य उद्योग स्थापित कराकर पलामू प्रमंडल वासियों को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की गई है।
रंजनी शर्मा ने मांग पत्र में मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उल्लेख की है कि गढ़वा जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूरी पर अवस्थित भवनाथपुर प्रखंड में लगभग 40 वर्ष पूर्व भारतीय इस्पात प्राधिकरण सेल के बोकारो स्टील प्लांट द्वारा एशिया का सबसे बड़ा क्रशर प्लांट स्थापित किया गया था। जो विगत 1991 ई. से बंद पड़ा हुआ है ! जबकि जियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के अनुसार भवनाथपुर में 100 वर्षों तक उत्खनन योग चूना पत्थर और डोलोमाइट का पर्याप्त भंडार है। सेल प्रबंधन द्वारा यहां लगभग पांच हजार एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर 12 हजार आवास, अस्पताल, पानी, बिजली, जलाशय, रोड, रेल, लाइट, बैंक व पोस्ट ऑफिस सहित 100 करोड़ रुपए से अधिक का सभी इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित किया गया है।
जो वर्षों से बेकार पड़ा है। साथ ही इस उद्योग समूह से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से जुड़े इस राज्य व देश के पांच हजार से अधिक लोगों हैं । विदित हो कि तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा भवनाथपुर में प्रस्तावित 1320 मेगावाट का पावर प्लांट की स्थापना के लिए शिलान्यास किया जा चुका है। जो अभी तक लंबित है। संवाददता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा