
राकेश टिकैट के साथ हुई घटना की निंदा
इगलास। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. हरपाल सिंह ने बैठक करके किसान नेता राकेश टिकैत को अपमानित करने की घटना की निंदा की है। बैठक में यह निर्णय भी लिया है कि अवसर देखकर भाकियू ऐसे लोगों के खिलाफ आंदोलन भी करेगी। बैठक में हरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, गिर्राज स्वामी, ओंकार सिंह, चंद्रपाल चौधरी, गुलवीर सिंह, किशन सिंह, रोशनलाल गौतम, वीरेंद्र सिंह मधुर व किशनपाल सिंह आदि मौजूद रहे।