
अवैध रेत उत्खनन करने वालों पर तुरंत ले एक्शन- मंत्री श्री राजपूत
खाद्यान्न प्राप्त करने वाले हितग्राही ई- केवायसी अनिवार्य रूप से करा लें
प्रभारी मंत्री श्री राजपूत की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक सम्पन
प्रदेश के Department of Food, Civil Supplies & Protection – Madhya Pradesh और जिले के प्रभारी मंत्री श्री Govind Singh Rajput की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने आम जनता से जुड़ी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में सांसदद्वय श्री Faggan Singh Kulaste व श्री Darshan Singh Choudhary, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया, विधायकद्वय श्री Vishwanath Singh Patel व श्री Mahendra Nagesh, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता राजेंद्र ठाकुर, श्री रामसनेही पाठक, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका, डीएफओ कल्पना तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, समिति के सदस्य और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
बैठक की शुरूआत विगत जिला योजना समिति की बैठक के पालन- प्रतिवेदन पर चर्चा से हुई जिसमें संबंधित विभाग द्वारा की गई कार्यवाही से प्रभारी मंत्री श्री राजपूत को अवगत कराया गया। मंत्री श्री राजपूत ने निर्देश देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को जिले में हो रहे कार्यों की जानकारी से अवगत कराया जाये।
प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने बैठक में जिला खनिज अधिकारी को सख्त लहजे में निर्देश देते हुए कहा कि जिले में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन व भंडारण करने वालों पर तत्काल एक्शन लें। खनिज, पुलिस और राजस्व विभाग का अमला संयुक्त रूप से कार्यवाही करें।
गोटेगाँव विधायक श्री महेन्द्र नागेश द्वारा गोटेगाँव का नाम श्रीधाम किए जाने का प्रस्ताव बैठक में रखा गया जिस पर योजना समिति द्वारा सहमति जतायी गई।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि लगातार जिला प्रदेश में तीसरी बार प्रथम आने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाये। इसके अलावा नवीन व्यावसायिक शिक्षा में अधिक से अधिक पंजीयन करायें, जिसमें युवाओं की मांग व उनके रूझान के अनुरूप प्रशिक्षण करवायें, जिससे उन्हें रोजगार से जोड़ा जा सके। इसके लिए प्रशिक्षण के कोर्स भी बढ़ायें जायें। महिलाओं को सेंट आरसेटी में कौशल उन्नयन एवं रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जाये, ताकि महिलाओं को एनआरएलएम से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके। बैठक में उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण एजेंसी सीएम राइज स्कूलों के निर्माण कार्य में तेजी लायें और पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करें।
प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत माह अप्रैल में खाद्यान्न वितरण की जानकरी ली। बैठक में संबंधित अधिकारी ने बताया कि जिले में प्रतिदिन खाद्यान्न के लिए ई- केवायसी का कार्य कैम्पों का आयोजन कर किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे भी लोगों को ई- केवायसी के लिए प्रेरित करें। शासकीय उचित मूल्य दुकान से प्रतिमाह खाद्यान्न प्राप्त करने वाले हितग्राही ई- केवायसी अनिवार्य रूप से करा लें। जिले में हुए गेहूं उपार्जन का भुगतान भी शतप्रतिशत पूरा करें। प्रभारी मंत्री को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस ठाकुर ने अवगत कराया कि जिले में संस्थागत प्रसव, एमआर 1 एवं एमआर 2, पूर्ण टीकाकरण, टीबी उन्मूलन एवं आरबीएसके कार्यक्रम में वृद्धि हुई है।
जिले में नरवाई नहीं जलाने के लिए संगोष्ठी, चौपाल आदि के माध्यम से किसानों को प्रेरित कर उन्हें नरवाई जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में बतायें। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने जिले में चलाये जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार 30 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चला रही है। अभियान में सभी की सहभागिता सुनिश्चित की जाये। योजना समिति की बैठक में लिये गये निर्णयों को शीघ्र अमल में लाने तथा दिये गये निर्देशों पर त्वरित कार्यवाही करने तथा के निर्देश भी अधिकारियों को दिये।