
भामाशाह स्व,श्री सुंदर दास जी स्व,श्री हीरा दास जी वैष्णव की यादगार में 7वीं बार रक्तदान शिविर 6 जुलाई 2025 को आयोजन।
पाली रोहट क्षेत्र खारड़ा के भामाशाह स्वर्गीय श्री सुंदर दास जी वैष्णव स्वर्गीय श्री हीरा दास जी वैष्णव के यादगार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष सातवीं बार श्रीमती शांति देवी स्वर्गीय श्री सुंदर दास जी वैष्णव मांधावत परिवार खारड़ा की तरफ सु रांकावत वैष्णव समाज भवन रामदेव रोड पाली में 6 जुलाई 2025 रविवार समय प्रात 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन होगा जिसमें आप सभी रक्त वीर सादर आमंत्रित है। खारड़ा युवा मंडल द्वारा सेवाएं दी जाएगी।



