
कुशीनगर। जिले के थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्र में पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने जिस ट्रक कंटेनर को पकड़ा, उसमें 565 किलो अवैध गांजा छिपाकर रखा गया था । जिसकी बाज़ार में कीमत लगभग 1 करोड़ 28 लाख रुपये आँकी गई है।
ट्रक की दीवारों में छिपाकर लाया जा रहा था ‘हरियाली मौत’ का जखीरा यह जहर स्कूलों, कस्बों और शहरों में फैलाया जाना था – अगली पीढ़ी को गुलाम बनाने की तैयारी!
पुलिस की सतर्कता से दो कुख्यात तस्कर दबोचे गए, अब हो रहा है नेटवर्क का परत-दर-परत खुलासा।
इस तस्करी से जुड़े खौफनाक सवाल
कहां-कहां बिकता था ये गांजा?
कौन-कौन हैं इस नेटवर्क में शामिल सफेदपोश?
क्या स्कूल-कॉलेजों में फैलाया जा रहा था नशे का जहर?
और कितने ट्रक मौत का सामान लेकर निकल चुके हैं?
एसपी कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा बोले – “हमने सिर्फ गांजा नहीं पकड़ा, एक ज़हरीले नेटवर्क की रीढ़ तोड़ी है। नशा माफिया चाहे जितना बड़ा हो, अब बचेगा नहीं।”
रिपोर्टर… मान्धाता कुशवाहा “वंदे भारत न्यूज”