
रामपुरा (जालौन):-उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गरीब व मजलुमो को कच्चे से पक्के मकानों की कबायत में सराहनीय कार्य मे लगी हुई है पर अभी भी धरातल पर जिम्मेवार नीद में और लोग जान जोखिम में डालकर कच्चे मकानों में रहने को मजबूर है,एक ऐसा ही मामला जनपद जालौन के माधौगढ़ तहसील के खंड विकास रामपुरा के अंतर्गत ग्राम जमालपुरा है जहाँ निवासी लालू याज्ञिक का कच्चा घर बरसात की नमी के कारण डेह गया। घटना सुबह तकरीबन 9 बजे की है,जब परिजन अपने काम काज में लगे हुए थे, और घर के बच्चे घर मे बैठे खाना खा रहे थे, तभी अचानक से घर की कच्ची दीवार और छत गिर गयी जिसके मलवे में बच्चे दब गए,और घर मे रखा कीमती सामान आदि बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया,आनन- फानन में बड़ी मशक्कत के बाद परिजनों ने बच्चों को मलवे से बाहर निकाला और उनका प्राथमिक उपचार कराया,पीड़ित लालू याज्ञिक अति गरीब व्यक्ति है उसने कई बार उच्च अधिकारियों ,ग्राम प्रधान,सचिव से आवास दिलाने की मांग की हैं, पर जिम्मेदार है कि उनके कानों पर जू तक नही रेंगती,अब इस घटना की जानकारी के बाद ग्राम प्रधान ने पीड़ित को आवास दिलाये जाने की बात कही है,
वही पीड़ित परिजनों ने भी भविष्य में ऐसी घटना घटित न हो के बाबत में उच्च अधिकारियों से आवास दिए जाने व नुकसान की भरपाई की मांग की है,कार्यवाही में ग्राम के लेखपाल भुवनेश्वर ने पीड़ित निर्धन लालू याज्ञिक के घर का निरीक्षण करते हुए मुआवजा दिलाने हेतु जांच कर दस्तावेज उच्च अधिकारियों को प्रेषित किये है। अब देखना होगा की पीड़ित परिजनों को कब तक न्याय मिलता है,