A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ | शामली में युवक की बेल्ट व डंडों से दरिंदगी — हाथ जोड़कर गिरता रहा युवक, वहशी मारपीट जारी

वीडियो वायरल होते ही हड़कंप, पुलिस सक्रिय

ब्रेकिंग न्यूज़ | शामली में युवक की बेल्ट व डंडों से दरिंदगी — हाथ जोड़कर गिरता रहा युवक, वहशी मारपीट जारी; वीडियो वायरल होते ही हड़कंप, पुलिस सक्रिय

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली ज़िले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। थानाभवन थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आए वायरल वीडियो ने लोगों के रौंगटे खड़े कर दिए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि आधा दर्जन से अधिक युवक एक शख्स को घेरकर उसकी बेल्ट, डंडों, लात-घूंसों और थप्पड़ों से बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। पीड़ित युवक बार-बार हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता नजर आता है, वह गिरकर उठने की कोशिश करता है, खुद को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन हमलावर किसी दरिंदे की तरह लगातार उसे पीटते रहते हैं। वीडियो में कई युवकों के चेहरे स्पष्ट नजर आ रहे हैं, जो अपनी पूरी ताकत और क्रूरता के साथ युवक पर बेल्ट और डंडे बरसा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना किसी विवाद या रंजिश में अंजाम दी गई है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आसपास खड़े कुछ लोगों को यह वारदात चुपचाप देखते भी देखा गया, जो मानव संवेदनाओं की हत्या और अपराध के प्रति निर्भीकता को दर्शाता है। इस पूरे प्रकरण को किसी ने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और मामले ने तूल पकड़ लिया। वायरल वीडियो सामने आते ही जिला पुलिस हरकत में आ गई और आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की सत्यता, समय और स्थान की पड़ताल की जा रही है तथा दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। स्थानीय लोगों ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कड़ा रोष व्यक्त किया है और मांग की है कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई कर पीड़ित को न्याय दिलाया जाए। इलाके में तनाव और भय का माहौल बना हुआ है, वहीं पुलिस ने अफवाहों पर ध्यान न देने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। यह घटना समाज के लिए एक बड़ा सवाल छोड़ती है कि आखिर किस तरह छोटी-छोटी बातों पर हिंसा और नफरत ने लोगों की संवेदनाएं खत्म कर दी हैं और किस तरह भीड़ तंत्र के सामने व्यक्ति पूरी तरह असहाय हो जाता है।


✍️ ब्यूरो रिपोर्ट
एलिक सिंह
संपादक/ब्यूरो चीफ — वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ / दैनिक आशंका बुलेटिन, सहारनपुर
📞 8217554083

Back to top button
error: Content is protected !!