संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट
सुप्रभात मित्रों!
सीता सरयू चंद्रवंशी पब्लिक स्कूल कोलझीकी
आप सबों के आर्शिवाद और ईश्वर की असीम अनुकंपा से ” सीता सरयू चंद्रवंशी पब्लिक स्कूल कोलझीकी” का उदघाटन नामधारी कांलेज गढ़वा के पूर्व प्राचार्य डां धर्मचंद लाल अग्रवाल, बीएसएम कांलेज भवनाथपुर गढ़वा के प्राचार्य प्रो आर पी शुक्ला के कर कमलो द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक विश्वनाथ भंडारी, सोबरन चंद्रवंशी, गोपाल चंद्रवंशी, रविंद्र राम, मनोहर प्रजापती, हनीफ अंसारी, उदय चंद्रवंशी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र चंद्रवंशी, सचिव देवरानी चंद्रवंशी, सुनीता चंद्रवंशी, रंजीत कुमार, शोभनाथ चंद्रवंशी, प्रमोद चंद्रवंशी, अमित वर्मा, काशी चंद्रवंशी, मुनारिक राम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।