बलौदाबाजार जिले में 3 लाख 30 हजार से अधिक महिलाओं के खाते में पहली किश्त के रूप में 33 करोड़ से अधिक राशि का होगा अंतरण
आज महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन जिला मुख्यालय व ब्लॉक मुख्यालय में
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महतारी वंदन सम्मेलन से वर्चुअल जुड़कर महिलाओं को सम्बोधित करेंगे
कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में होंगे शामिल
बलौदाबाजार-भाटापारा: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आज 10 मार्च को प्रदेश की राजधानी रायपुर के साथ सभी जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, नगरीय निकाय क्षेत्रों में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य मुख्यालय, जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय एवं नगरीय निकायों में आयोजित कार्यक्रमों से सीधे वर्चुअल जुड़कर लोगों को संबोधित करेंगे और हितग्राहियों से बात करेंगे। इस अवसर पर महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं के साथ साथ बलौदाबाजार भाटापारा जिले के 3 लाख 30 हजार से अधिक महिलाओं के खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से पहली किश्त का अंतरण किया जाएगा। इसके तहत लगभग 33 करोड़ 10 लाख रूपये का अंतरण किया जाएगा।
इससे प्रत्येक माह महिलाओं के खाते में एक हजार रूपये आएंगे। कलेक्टर के एल चौहान ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए निर्देश दिए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी जाटवर ने बताया की स्थानीय नगर भवन में दोपहर 2 बजे जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा शामिल होंगे। वही सभी ब्लाक मुख्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें भाटापारा में मंडी परिसर भाटापारा,कसडोल में नगर भवन कसडोल, सिमगा में सामुदायिक भवन सिमगा, पलारी मीटिंग हॉल जनपद पंचायत पलारी में कार्यक्रम आयोजित होगा।