
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी खड्डा उमेश चन्द भट्ट द्वारा थाना खड्डा के पुलिसकर्मियों के साथ गोष्ठी की गयी। गोष्ठी में महोदय द्वारा सामान्य लोकसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष, सकुशल, शान्तिपूर्ण व निर्विघ्न रुप से कराये जाने हेतु चुनाव के संबंध में अब तक की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी एवं पुलिसकर्मियों को मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन, लाइसेन्सी शस्त्रो को जमा कराने, अवैध शराब के बिक्री पर प्रभावी कार्यवाही करने, अन्तर्राज्यीय/अन्तर्जनपदीय सीमाओं पर बैरियर लगाकर प्रतिदिन सघन चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है तथा लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी तथा उनके शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया एवं थानों पर आईजीआरएस, जन शिकायत, महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा की गयी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गयें।