A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

कन्हैयालाल हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

विप्र समाज ने दिया सीएम के नाम ज्ञापन

    नावां सिटी। चावण्डिया निवासी कन्हैया लाल पारीक की गत दिनों हुआ हत्या मामला तूल पकड़ने लगा है। शुक्रवार को विप्र समाज संघठन मिठड़ी नावां द्वारा एसडीएम विश्वामित्र मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोप कर हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी करने व  मृतक के परिवार को राजकोष से आर्थिक सहायता  देने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि कन्हैया लाल अपने परिजनों को काम धंधे पर जाने की कह कर घर से निकला था जो दो दिन तक घर नही लौटने पर परिजनों द्वारा चितावा पुलिस थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। दो दिन बाद मौलासर के पास धनकोली के जंगल मे  कन्हैया लाल का शव मिला जिसकी अज्ञात हत्यारो ने हत्या की कर दी। इस हत्याकांड के हत्यारों का आज दिन तक पुलिस पता नही लगा पाई है। विप्र समाज के लोगो ने मृतक परिवार को न्याय दिलाने के साथ ही हत्यारो को जल्द गिरफ्तार कर परिजनों को आर्थिक सहायता देने  की मांग की है। हत्या के 9 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।  पुलिस का जांच का दायरा मात्र घटना स्थल व संदिग्धों से पूछताछ तक ही सिमटा हुआ है। पुलिस हत्याकांड के आरोपियों आरोपियों का अब तक कोई सुराग नही जुटा पाई है।SDM को ज्ञापन देते विप्र समाज के लोग
oplus_0
oplus_0

नावां सिटी। चावण्डिया निवासी कन्हैया लाल पारीक की गत दिनों हुआ हत्या मामला तूल पकड़ने लगा है। शुक्रवार को विप्र समाज संघठन मिठड़ी नावां द्वारा एसडीएम विश्वामित्र मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोप कर हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी करने व  मृतक के परिवार को राजकोष से आर्थिक सहायता देने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि कन्हैया लाल अपने परिजनों को काम धंधे पर जाने की कह कर घर से निकला था जो दो दिन तक घर नही लौटने पर परिजनों द्वारा चितावा पुलिस थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। दो दिन बाद मौलासर के पास धनकोली के जंगल मे कन्हैया लाल का शव मिला जिसकी अज्ञात हत्यारो ने हत्या की कर दी। इस हत्याकांड के हत्यारों का आज दिन तक पुलिस पता नही लगा पाई है। विप्र समाज के लोगो ने मृतक परिवार को न्याय दिलाने के साथ ही हत्यारो को जल्द गिरफ्तार कर परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। हत्या के 9 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस का जांच का दायरा मात्र घटना स्थल व संदिग्धों से पूछताछ तक ही सिमटा हुआ है। पुलिस हत्याकांड के आरोपियों आरोपियों का अब तक कोई सुराग नही जुटा पाई है।

Back to top button
error: Content is protected !!