
*थानाप्रभारी शिवांगी त्रिपाठी ने गस्त कर दिलाया सुरक्षा का एहसास*
*अंबेडकरनगर* । अंबेडकरनगर के मालीपुर तेज-तर्रार थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी ने आगामी त्योहार रामनवमी, 14 अप्रैल, रमज़ान, ईद को लेकर बाजारों में पर्याप्त पुलिस बल सहित मुख्य मार्गो एवं बाजारों से होते हुए पैदल गस्त कर सुरक्षा का जायजा लिया जिसमें लोगों से शांति पूर्वक आगामी त्यौहार मनाने की अपील की गयी। थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी ने कहा कि मौजूदा समय में त्यौहार के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता भी चल रहा है। सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार को मनाएं किसी भी दशा में दंगा नहीं होना चाहिए। अगर किसी भी प्रकार की अराजक तत्व उत्पन्न करने की कोशिश की गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में आप लोग पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, साथ ही ऐसे लोगों को चिन्हित भी करवायें जो चुनाव में दखल डाल सकते हैं। पुलिस ऐसे लोगों से शक्ति से निपटेगी।