A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेश

पड़ोसन नें ही आपसी विवाद के कारण कुल्हाड़ी से मारकर की थी हत्या।

पड़ोसी निकला कातिल

राकेश सोनी सीधी मध्यप्रदेश 

*अंधी हत्या का मझौली पुलिस नें किया खुलासा।*

*पड़ोसन नें ही आपसी विवाद के कारण कुल्हाड़ी से मारकर की थी हत्या।

पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव व एसडीओपी कुसमी रौशनी ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मझौली उप निरी0 दीपक बघेल के नेतृत्व में मझौली पुलिस ने अंधी हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी महिला को गिरफ़्तार किया है।

*मामला विवरण*
थाना मझौली में फरियादी रामकुमार कोरी पिता बुद्धसेन कोरी उम्र 29 वर्ष निवासी सरैहा थाना मझौली जिला सीधी नें दिनांक 10.03.2025 को रिपोर्ट किया कि मेरी माँ मेरे पडोसी नीरज सिह के घर के पास थोडी दूर महुआ के पेड के पास पडी है।मेरी मां के पीठ में कटी चोट, सिर के पीछे कटी चोट व दाहिने पैर में पंजे के ऊपर कटी चोट व खून निकली चोट है। व पास में सिर के पास काफी खून निकला पडा है।आवाज देने से बोल नही रही है। लगता है किसी ने मार डाला है। रिपोर्ट पर थाना मझौली में मर्ग कायम कर मामले को जाँच में लिया गया। जाँच के दौरान संदिग्ध सविता बैगा पति पारसनाथ बैगा उम्र 34 वर्ष निवासी सरैहा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो उसने अपराध करना स्वीकार किया एवं हत्या करने करण पूछने पर बताई कि मृतिका मालती कोरी पति बुद्धसेन कोरी मेरे पड़ोस में रहती थी जो आये दिन विवाद करती थी बार बार लड़ाई झगडे एवं वाद विवाद से परेशान होकर मैंने उसकी कुल्हाड़ी से हत्या कर दी है एवं उसके पश्चात आरोपिया नें हत्या में उपयोग की गई कुल्हाड़ी को जप्त करवाई जिसके पश्चात आरोपिया सविता बैगा पति पति पारसनाथ बैगा उम्र 34 वर्ष पर हत्या का मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहा से आरोपिया को जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी मझौली उप निरी0 दीपक बघेल,उप निरी0 पी एल टांडिया, सहायक उप निरी0- अरुण सिंह,कमलेश त्रिपाठी, प्रधान आर अनूप, धीरेन्द्र बागरी, आर दीपनारायण का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!