
श्री अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी के निर्देशन व श्री संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री वीरेन्द्र धार्वे अनुविभागीय अधिकारी महोदय विजयराघवगढ के मार्गदर्शन मे थाना कैमोर पुलिस द्वारा घटना दिनांक 10.03.25 को पाठक ट्रक पार्किंग यार्ड लालनगर कैमोर से मैनेजर उमाशंकर मिश्रा द्वारा सूचना दी गई थी कि ट्रक क्र. MP-15-ZD-9209 में ट्रक चालक की मृत्यु हो गई है सूचना पर मौके पर थाना प्रभारी अरविंद कुमार चौबे हमराह स्टाफ उपनि अनिल कुमार पाण्डेय, सउनि श्यामलाल श्रीवास, सउनि श्यामबिहारी तिवारी, प्र.आर. 509 प्रेमशंकर पटेल, प्र.आर. 334 अतुल तिवारी, आर. 216 अजीत तिवारी, आर. 739 विनोद कुमार, आर. 370 सुशील पटेल के द्वारा घटना स्थल पर जाकर जानकारी करने पर पता चला कि उक्त ट्रक का चालक काउ उर्फ प्रदीप जैन पिता सुशील कुमार जैन उम्र 32 साल निवासी ग्राम पथरिया वार्ड क्र. 15 थाना पथरिया जिला दमोह का ट्रक के अंदर मृत अवस्था में सीट पर पडा मिला जिसके माथे पर चोट लगने तथा खून बहने का निशान होना पाया गया। सूचना पर देहाती मर्ग 0/25 धारा 194 बीएनएसएस का दर्ज कर कार्यवाही की गई। मृतक के शव का पंचनामा कार्यवाही कर शव का पी.एम. कराया गया तथा उक्त ट्रक के हेल्पर प्रहलाद उर्फ पिल्लू पटेल पिता केशव पटेल उम्र 28 साल निवासी ग्राम पथरिया वार्ड क्र. 12 थाना पथरिया जिला दमोह से प्रांरभिक पूछताछ की गई तब वह घटना को छुपाते हुए झूठ बोलकर ट्रक चालक काउ उर्फ प्रदीप जैन के पेशाब करने जाने पर गिरने के कारण सिर में चोट लगना बताया जिसकी जांच किये जाने पर काउ उर्फ प्रदीप जैन के ट्रक के अंदर से बाहर जाकर वापस ट्रक के अंदर आने के संबंध में कोई साक्ष्य नही मिले जिससे पूर्ण संदेह ट्रक के हेल्पर प्रहलाद उर्फ पिल्लू पटेल के उपर होने से पुनः थाना पर लाकर पूछताछ की गई तब इसने बताया कि दिनांक 10.03.25 को सुबह 4 से 5 बजे करीब काउ उर्फ प्रदीप जैन सोते समय इससे पानी पीने के लिये मांगा था जो यह नही दे पाया तो काउ उर्फ प्रदीप जैन में इसे एक थप्पड गाल में मार दिया था तब उसी गुस्से के कारण इसनें ट्रक के अंदर केबिन में रखे जैक लिवर से काउ उर्फ प्रदीप जैन के सिर में मार दिया था जिससे काउ उर्फ प्रदीप जैन के सिर में गंभीर चोट पहुंचने से ट्रक के अंदर केबिन की सीट में ही मृत्यु हो गई थी जो आरोपी प्रहलाद पटेल के द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से इसके विरुद्ध अपराध क्र. 65/25 धारा 103 (1), 212 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कर आरोपी प्रहलाद पटेल को आज दिनांक 12.03.25 को गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष जे. आर. पर पेश किया जाता है
महत्वपूर्ण भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अरविंद कुमार चौबे, उपनि श्री अनिल कुमार पांडे, सउनि श्यामबिहारी तिवारी, सउनि श्यामलाल श्रीवास, प्रधान आरक्षक 509 प्रेम शंकर पटेल, प्र.आर. 334 अतुल तिवारी, आर. 216 अजीत तिवारी, आर. 739 विनोद कुमार, आर. 370 सुशील पटेल का कार्य सराहनीय योगदान रहा।