
सगवाल धार म. प्र.
जिला ब्यूरो कदम राजपूत की रिपोर्ट
धार जिले के सगवाल में 14 मार्च को गल चुल मेले का आयोजन
हजारों से अधिक की संख्या में होंगे शामिल
ग्राम पंचायत द्वारा की जा रही है तैयारी
सरदारपुर तहसील के प्रसिद्ध ग्राम सगवाल में खंडेराव मेले का होगा आयोजन
14 मार्च को गल चुल मेले का होगा आयोजन मेले में आसपास क्षेत्र के सैकड़ों गांवों से बड़ी संख्या में मन्नतधारी संख्या में शामिल होंगे
गल घुमकर अपनी मन्नत पुरी करेंगे
सगवाल में परम पराग धुलेडी के दिन लगने वाले गल चुल मेले को लेकर ग्राम पंचायत सगवाल द्वारा किया जाएगा

खंडेराव मेले में पेयजल और साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की जाएगी
वह झूले चकरी को भी जगह दी जाएगी
प्रतिवर्ष लगने वाले खंडेराव गल चुल मेले में सुरक्षा के कडे इंतजाम और पुलिस सुरक्षा बल तैनात रहेगें
वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज
खबरें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे
Kadam Rajput
8827051949