उत्तर प्रदेशकानपुर

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब उप्र. द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में शिरकत करने पहुंचे छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष तिवारी, हुवा भव्य स्वागत


आज नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के उत्तर प्रदेश प्रांतीय कार्यालय काकादेव कानपुर में होली मिलन समारोह का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष मनीष तिवारी ने पहुंचकर सभी कमेटी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, मण्डल महामंत्री वीरेन्द्र शर्मा व सामाजिक क्लब मण्डल अध्यक्ष कृष्णा शर्मा, जिला उपाध्यक्ष हामिद हुसैन, जिला मंत्री सौरव वर्मा, जिला संगठन मंत्री विष्णु ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी आमिर हुसैन, जिला प्रचार मंत्री बबिता वर्मा द्वारा माल्यार्पण कर संगठन मोमेंटो भेंट करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष मनीष तिवारी ने कहा कि नेशनल मीडिया प्रेस क्लब भारत में जो एक बेहतर छवि के लिए जाना जाता है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम होगी। मैं खुद दो वर्ष से छत्तीसगढ़ में प्रदेश कमेटी का कार्यभार संभाल रहा हूं और संगठन विस्तार हेतु निरंतर कार्य कर रहा हूं। जल्द ही छत्तीसगढ़ मे कमेटी का राष्ट्रीय कमेटी की उपस्थिति में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। मेरा सौभाग्य है कि दो वर्ष बाद आज मेरी मुलाक़ात राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एम डी शर्मा से हुई इसलिए मुझे अत्यधिक प्रशंसा है। हम संगठन विस्तार हेतु और अधिक मजबूती से कार्य करेंगे।
नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा कानपुर जिला कार्यकारिणी द्वारा रखा गया होली मिलन समारोह बड़ा ही भव्य तरीके से मनाया गया जिसमें एक दूसरे को अबीर , गुलाल लगाकर, फूलों की वर्षा के साथ एक दूसरे को बधाई देते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई गई और संगठित होकर एक साथ चलने की शपथ ली गई।
होली मिलन समारोह में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, खुलासा कानपुर संपादक संजय शर्मा, प्रदेश महामंत्री ठाकुर अंजली सिंह, मंडल महामंत्री वीरेन्द्र शर्मा, मण्डल अध्यक्ष कृष्णा शर्मा, मण्डल मीडिया प्रभारी संतोष कुशवाहा, जिला अध्यक्ष अमित कुमार, जिला उपाध्यक्ष हामिद हुसैन, जिला महामंत्री एस पी सिंह, जिला मंत्री सौरव वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा, जिला संगठन मंत्री विष्णु ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी आमिर हुसैन, जिला प्रचार मंत्री बबिता वर्मा, सामाजिक क्लब मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र शुक्ला, सामाजिक क्लब जिला प्रचार मंत्री सीमा श्रीवास्तव, जिला कार्यकारिणी विजय श्रीवास्तव, धरमवीर सिंह, नीलम यादव, सुहानी इत्यादि ने एक दूसरे के साथ मिलकर खुशी खुशी होली मिलन समारोह में शिरकत करते हुवे एक दूसरे को खुशियां बांटी।

Back to top button
error: Content is protected !!