कटनी ग्रामीण – आदिवासी बस्ती झुरहि टोला में गहराया जल संकट कुछ वर्ष पूर्व जल जीवन मिशन योजना से बनी पानी की टंकी नही हो रही चालू।आदिवासियों के पेयजल समस्या दूर करने बनाई गई पानी की टंकी भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ गई अभी तक नही हो पाई चालू पानी के लिए दर दर भटक रहे निवासी नही कर पा रहे मजदूरी दिन भर ढोते है पानी इधर उधर से सरपंच /सचिव नही दे रहे ध्यान सरपंच ने आर्थिक लाभ के कारण बिना लाइन चालू कराए ले लिया पंचायत ने हैण्डओवर अब लोग हो रहे परेशान पानी की टंकी के अलावा सभी बोर हुए फेल झुरहि टोला की पेयजल के सबमरसिबल मोटर जले पड़े है सुधार नही कराया जा रहा है आज ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर कटनी व मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कटनी से सुधार कार्य करवा कर पेयजलापूर्ति चालू कराए जाने निवेदन किया है अन्यथा धरना प्रदर्श करने विवश होंगे।
2,503