सतना। शहर में फुटपाठियों को भी जीविकोपार्जन के लिए स्थान मिलना उचित है किंतु पूरी सड़कों पर ठेलों का कब्जा ठीक नहीं है। ये किसी एक स्थान की समस्या नहीं अपितु शहर की हर छोटी- बड़ी सड़क पर ऐसे ही हालात हैं। कहीं चलने के लिए सड़क नही बचती तो कहीं पार्किंग की जगह नहीं बचती,कई जगह तो टर्निंग के लिए भी स्थान शेष नहीं रह जाता। सिर्फ स्टॉपर और अस्थायी डिवाइडर लगा देने से सुगम यातायात की सुविधा नहीं दी जा सकती। नगर निगम प्रशासन को इस पर स्थाई समाधान तलाशना चाहिएं
2,501 Less than a minute