
राहुल गंगवार (वंदे भारत live news)अलीगढ़-: सोमवार को अलीगढ़ में मथुरा रोड पर किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मृत्यु हो गई.युवक की जेब में मिले कागजो के आधार पर युवक की पहचान जिला फर्रुखाबाद के भूड़ नगरीया निवासी हरगोविंद के रूप में हुई मृतक हरगोविंद दिल्ली में निजी कंपनी में नौकरी करता था. तथा बाइक से दिल्ली से अपने घर फर्रुखाबाद जा रहा था. इसके बाद पुलिस ने घटना की सूचना परिवारजनों को दे दी..