शास्त्रों में निहित है कि ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर मां गंगा का अवतरण भूलोक पर हुआ था। अतः हर वर्ष ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर गंगा दशहरा मनाया जाता है। इसी के साथ चमोली जिले के डिम्मर गाँव की महिलाओं द्वारा मां गंगा एवं तुलसी की पूजा अर्चना कर्णप्रयाग में स्थित पिण्डर और अलकनंदा के संगम तट पर की जाती है साथ ही बताते चलें इसी दिन भगवान शंकर ने अपनी जटाओं से मां गंगा को लोक कल्याण के लिए आज के दिन अपने जटाओं से प्रभावित कर लोक कल्याण के लिए धरती पर अवतरित किया था माना जाता है आज के दिन गंगा स्नान करने से मनुष्य को सारे रोगों से मुक्ति मिलती है
2,736 Less than a minute