किशोरी के साथ छेडछाड़ को लेकर मुकदमा
लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने किशोरी के साथ छेडछाड व मारपीट तथा धमकी व दलित उत्पीड़न को लेकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के एक गांव की पीड़िता के भाई ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि अठारह जून की शाम पडोसी गांव पूरे छत्तू सुदीन का पुरवा गांव का रोहित यादव पुत्र सत्य नारायण यादव ने उसकी नाबालिग बहन को बहलाफुसला कर छेडछाड की घटना को अंजाम दिया। विरोध करने पर मारापीटा व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालीगलौज तथा जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल अवन दीक्षित का कहना है कि जांच के बाद आरोपी रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।