दरभंगाबिहार

27 जून (गुरुवार) को रामनगर आई.टी.आई. में किया जायेगा जॉब कैंप का आयोजन

दरभंगा, 25 जून 2024 :- सहायक निदेशक (नियोजन), अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा द्वारा बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से 27 जून 2024 (गुरुवार) को संयुक्त श्रम भवन कैम्पस, रामनगर, लहेरियासराय, दरभंगा परिसर में PRERNA INNOVATIVE SOLUTIONS PVT. LTD द्वारा पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक जॉब कैंप का आयोजन किया गया है।

इस नियोजन मेला में कुल 200 रिक्तियां हैं, जो साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यर्थियों को रोजगार दिया जाएगा।
नियोजन के उपरांत नियोजकों द्वारा अभ्यर्थियों का चयन के बाद कंपनी द्वारा अभ्यर्थी को 11000 से 20000 रुपये प्रति माह, कैन्टीन,परिवहन,मेडिकल इंश्योरेंस दिया जायेगा। जिसमें मैट्रिक,12वीं,आईटीआई, डिप्लोमा और बीटेक उत्तीर्ण अभ्यर्थी की बहाली की जाएगी, जिसके लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष होना अनिवार्य है।

उल्लेखनीय है कि नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थी को बावल हरियाणा में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि उक्त नियोजन मेला के माध्यम से अधिक से अधिक अभ्यर्थी रोजगार के लिए लाभान्वित होंगे।

इस मेला में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों को अपने साथ अपना-अपना शैक्षणिक प्रमाण पत्र, फोटो, नियोजनालय का निबंधन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ अपना बायोडाटा लाना अनिवार्य होगा।

उन्होंने बताया कि उक्त जॉब कैंप में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Protal (www.ncs.gov.in)पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं जो पूर्णतः निःशुल्क है।

Sitesh Choudhary

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!