
श्रवण साहू, कुरूद। रेत से भरे हाइवा में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गई। बताया जा रहा है कि हाइवा दोनर से रेत लोड कर कुरूद तरफ आगे बढ़ते हुए मंदरौद पहुँचा था। इस दौरान अचानक धुँआ उठना शुरू हुआ और देखते ही देखते आग भभक उठी। हाइवा का केबिन आगे हिस्सा पूरी तरह जल चुका है।आनन फानन में चालक और कंडक्टर ने गाड़ी रोक कूदकर जान बचाई। आने जाने वाले लोगो मे हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना पुलिस को दे दी गई है। घटना मंदरौद राइस मिल के पास होना बताया जा रहा है।