चंदौली। जनपद में दो थानों सकलडीहा व धानापुर की संयुक्त पुलिस टीम ने आज दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से अवैध असला बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांगहे के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में धानापुर पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना जिसमे दो व्यक्ति अवैध असलहे के साथ सफेद रंग की स्कार्पियो से बिरना तिराहा के रास्ते आ रहे हैं मुखबिर की मिली सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची स्कॉर्पियो को आते देख उसे रोकने का प्रयास किया स्कार्पियो सवार चालक बुडेपुर गांव की तरफ से भागने लगे और लिंक मार्ग से थाना सकलडीहा क्षेत्र में प्रवेश कर नहर मार्ग से धरहरा की तरफ जाने लगे जिसके बाद धानापुर पुलिस ने इसकी सूचना सकलडीहा पुलिस को दी उसके बाद उक्त स्कॉर्पियो को पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी करके रोक लिया गया स्कॉर्पियो सवार दोनो व्यक्तियो की पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास 32 बोर का एक अवैध पिस्तौल चार जिंदा कारतूस 12 बोर का एक डीबीबीएल गन दो कारतूस बरामद हुआ पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त के नाम राजेश यादव ,अरविंद यादव है पुलिस के अनुसार पूछताछ में दोनों अभियुक्त ने बताया कि वह लाइसेंस शस्त्र की आड़ में एक अवैध असलहा और कुछ कारतूस लिए थे जिसके कारण पुलिस को देखकर भाग रहे थे पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध विधि कार्रवाई की जा रही है।
2,548