(जावेद खान पन्ना ):- प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे प्रदेश भर में राजस्व महाअभियान पूरे जोर शोर से मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण जैसे कई मुद्दों पर राजस्व कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए गए है।इसी तारतम्य में किसान आई डी निर्माण के लिए हर कृषक को अपने खसरे को समग्र आईडी से लिंक कराना अनिवार्य है ।
इस संबंध में देवेंद्र नगर तहसीलदार ने आमजन से अपील करते हुए बताया की सभी कृषक अपने खसरे को समग्र आईडी से लिंक आवश्यक रूप से करवाए ताकि पीएम किसान,किसान क्रेडिट कार्ड जैसी अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ अनवरत मिलता रहे एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी किश्त का भुगतान भी समग्र से लैंड पार्सल लिंक होने पर आसानी से हो सकेगा एवं फार्मर आईडी बन जाने पर किसान क्रेडिट कार्ड की राशि के भुगतान का समय घटकर केवल 30 मिनट रह जाएगा
।इस प्रक्रिया को संपन्न करने के लिए किसानों को किसी भी नजदीकी ऑनलाइन केद्रो, सीएसी केंद्रों में अपना खसरा,समग्र आईडी, आधार कार्ड और उससे लिंक मोबाइल ले जाकर लिंक करवाना होगा।
तहसीलदार देवेंद्र नगर ने इस प्रक्रिया की अनिवार्यता के साथ ये बताया की एक बार ये प्रक्रिया करवाने के बाद भविष्य में पीएम किसान एवं किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं के लिए अनावश्यक दस्तावेज लेकर भटकने की जरूरत नहीं होगी
2,503