तीनों वर्गों में अलग-अलग प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाली प्रतिभागियों को किया जाएगा पुरस्कृत
सम्भल/सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति भारत की बैठक में हरियाली तीज पर्व पर जिला स्तरीय मेहंदी प्रतियोगिता तीन वर्गो में चार अगस्त को निःशुल्क कराने का निर्णय लिया गया। तीनों वर्गो में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
नगर के ग्लोरियस इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन स्कूल हल्लू सराय में सम्पन्न हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति की बैठक में कार्यो की समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व राष्ट्रीय महासचिव कुसुम ने बताया कि हरियाली तीज पर्व पर निःशुल्क होने वाली जिला स्तरीय मेहंदी प्रतियोगिता चार अगस्त को सुबह 11 बजे से शुरू होगी। मेहंदी प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तक की छात्राएं जूनियर वर्ग में जबकि कक्षा 9 से 12 तक की छात्राएं सीनियर वर्ग में इसके अलावा कक्षा स्नातक से स्नातकोत्तर कक्षाओं तक की छात्राएं सुपर सीनियर वर्ग में शामिल होंगी। तीनों वर्गो में अलग-अलग प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल करने वाली प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें सुपर सीनियर वर्ग का निर्णायक मंडल का सदस्य राष्ट्रीय महासचिव कुसुम, राष्ट्रीय परीक्षा सचिव रूबी व राष्ट्रीय सचिव चिंकी दिवाकर को जबकि सीनियर वर्ग का निर्णायक मंडल का सदस्य प्रबन्धक ऱजनी कान्ता चौहान, मन्जू सक्सेना व रानी प्रजापति को तथा जूनियर वर्ग का निर्णायक मंडल का सदस्य तेजस्वी, लक्ष्मी रानी व रजनी शर्मा को बनाया गया है। जबकि मेंहदी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रतिभागियों के फार्म चार अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक अंशु चौहान और राबिश द्वारा भरे जाएंगे। मेंहदी प्रतियोगिता का प्रभारी रजनी कान्ता चौहान को जबकि सहायक प्रभारी नाहिद रजा और मन्जू सक्सेना को बनाया गया है।
बैठक में अमित कुमार, प्रदीप कुमार गुप्ता, कुसुम, रूबी, रानी प्रजापति,अंशु चौहान,राविश, चिंकी दिवाकर, तेजस्वी, लक्ष्मी रानी, रजनी शर्मा, शशिबाला गौतम आदि ने भाग लिया।
ए के गोयल की रिपोर्ट