लाल बहादुर स्कूल में गुरु पूर्णिमा उत्सव
भाटापारा –छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में शासकीय आदर्श प्राथमिक शाला लाल बहादुर शास्त्री वार्ड एवं शहीद वीर नारायण सिंह स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में एवं चिराग सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से 22जुलाई को गुरुपूर्णिमा उत्सव का आयोजन गरिमा मयी माहौल में संपन्न हुआ । इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक दशोदी सिंह, संकुल समन्वयक मुकेश देवांगन एवम शाला के प्रधानाध्यापक शत्रुहन डहरिया द्वारा मां सरस्वती का माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया और गुरु शिष्य संस्कृति पर प्रकाश डाले गए। बच्चों द्वारा गुरु की महत्ता पर भाषण प्रस्तुत किए गए । शिक्षा सप्ताह का आज पहला दिन टी एल एम दिवस भी मनाया गया।चिराग सोसायटी द्वारा गुरुओं को सम्मान स्वरूप डायरी और लेखनी भेंट किए गए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चिराग संस्था से सुलोचना देवांगन परामर्शदाता, बिंदेश्वरी टंडन आउटरीच वर्कर ,दशोदा साहू अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी, प्रभारी प्रधान पाठक शहीद स्कूल शत्रुघन कुर्रे एवं सहायक शिक्षकगण प्रमोद वर्मा वीरेंद्र मानसरोवर सविता सोनकर निहाला मैडम का सराहनीय योगदान रहा।