टुंडी 30 जुलाई —दीपक पाण्डेय –आज दूसरे दिन विधानसभा सत्र की कार्यवाही के दौरान टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने मृतक असीत मंडल की नृशंस हत्या का मामला विधानसभा में उठाया और मुख्यमंत्री राहत कोष से मुआवजा दिलाने एवं हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने का मांग रखा।बताया जाता है कि कुछ दिन पहले श्रावणी मेला में जल चढ़ाने के लिए सुल्तानगंज से जल भरकर देवघर आने के क्रम में बेखौफ लूटेरों द्वारा छिनतई एवं लूटपाट कर चाकू घोंपकर नृशंस तरीके से हत्या कर दिया था। साथ ही विधायक ने सरकार का ध्यान टुंडी के राजाभीठा पंचायत के आस पास उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए छात्र छात्राओं को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है जिससे असुविधा के कारण कुछ छात्राओं ने मध्य में ही शिक्षण कार्य छोड़ देती है इसलिए विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने आसन के माध्यम से राजाभीठा अवस्थित उर्दू मध्य विद्यालय करमाटांड को उत्क्रमण कर हाई स्कूल का दर्जा दिलाने का मामला विधानसभा सत्र में रखा।
2,534