बस चालक के खिलाफ लापरवाही का केस
लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का केस दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के विरसिंहपुर पाण्डेय का पुरवा निवासी बाबूलाल के पुत्र रामप्रताप तिवारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीती अटठाईस जुलाई को शाम चार बजे उसका लड़का घर से बसन्तगंज स्थित दुकान पर जा रहा था। इसी समय विरसिंहपुर जंगल के पास अच्छन ट्रैवेल्स अठेहा की बस ने टक्कर मारकर उसके पुत्र को चुटहिल कर दिया। दुर्घटना में घायल अनुज को गंभीर चोटें आ गयी। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक अभी भी घायल का इलाज लखनऊ के एक अस्पताल में चल रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।