उडी उडी रे पतंग मेरी उडी रे.
15अगस्त यानि स्वतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराने का इतिहास तो हम सब लोग जानते ही है पर क्या आप लोग ये ये जानते है की उस दिन पतंग क्यों उड़ाई जाती है
हममे से काफ़ी लोग नहीं जानते होंगे.
हम बताते है
स्वतंत्र दिवस के पावन के मोके पर हमारे देश के कई
जगहों पर खास तोर पर दिल्ली लखनऊ बरेली व कई अन्य
शहरों मे परम्परा ओर रिवाज देखने को मिलता है वैसे तो देश हर कोई अपने तरीके से राष्ट्रीय पर्व मनाता है पर बात करते
दिल्ली के ज़फराबाद की वो मार्किट जहाँ हर साल अगसत महीने मे आपको देखने को मिलेगा की पतंगों की की दुकाने दुल्हन की तरह सजी हुई देखने को मिलेगी
स्वतंत्र दिवस हमारे देश मे राष्ट्रीर्य पर्व के रूप मे मनाया जाता है
इसी दिन आप को आसमान का नज़ारा अलग ही होता है
हर तरफ पतंग ही पतंग दिखाई देगी हर कोई अपने अपने अंदाज़ मे राष्ट्रीय पर्व को मनाता नज़र आयेगा स्कूल के बच्चों ने डांस कला का प्रदर्शन क्या वही दूसरी और मदरसों के बच्चों ने झंडा फेहराया और राष्ट्रीय पर्व को मनाया
बाबर खान
दिल्ली