लाखोटिया महादेव के दरबार में होगी सुरों की बरसात, इस बार विशेष साउंड सिस्टम।
पाली। महादेव के प्रिय मास श्रावण के सोमवार को लाखोटिया महादेव के दरबार में सुरों की बरसात होगी। जिसमे पूरी रात श्रद्धालु भक्ति की झमाझम से सराबोर रहेंगे। लाखोटिया महादेव का जल, दूध आदि से अभिषेक कर मनमोहक श्रृंगार किया जाएगा। बाबा के दरबार में मेला भरेगा। मेले व भजन संध्या को लेकर मंदिर परिसर को फूलों आदि से सजाया गया है। वहीं रंगमंच मैदान में भजन संध्या का पांडाल लगाया गया है। जहां ऑडिशन में चयनित 21 गायकों के साथ पहले मंच पर प्रस्तुति दे चुके गायक और प्रसिद्ध गायक महादेव के चरणों में शीश नवाएंगे।हर तरफ गूंजेगा जयकारा
लाखोटिया महादेव मेला मण्डल सेवा समिति की ओर से आयोजित होने वाली भजन संध्या व मेले में भोर से लेकर अगले दिन तड़के तक महादेव का जयकारा गूंजेगा। शहरवासियों के साथ आस-पास के गांवों से आए श्रद्धालु भगवान की आराधना करेंगे। समिति के संस्थापक अध्यक्ष नेमीचंद देवड़ा ने बताया कि संतों की निश्रा में होने वाली भजन संध्या के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ होंगे। दीप प्रज्जवलन प्रकाशचद्र बंजारा व सुमित्रा बंजारा करेंगे।
विशेष होगा साउंड सिस्टम
भजन संध्या में लगाया जाना वाला साउंड सिस्टम विशेष होगा। जिस पर हर वाद्य यंत्र की आवाज स्पष्ट सुनाई देगी। यह सिस्टम अहमदाबाद का रहेगा। इसके साथ ही लाखोटिया उद्यान परिसर में एलइडी लगाई जाएगी। जिससे श्रद्धालु सीधा प्रसारण देख सके। भजन संध्या की अध्यक्षता सांसद पीपी चौधरी करेंगे। भजन संध्या में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, मंत्री अविनाश गहलोत, मंत्री ओटाराम देवासी, विधायक भीमराज भाटी, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख आदि विशिष्ट अतिथि होंगे।
सजाया गया पांडाल
भजन संध्या को लेकर लाखोटिया रंगमंच मैदान में पांडाल सजाया है। भैरूघाट से लाखोटिया आने वाले पुल के दोनों तरफ पानी होने से बल्लियां लगाई जा रही है। वहीं माली समाज भवन से लाखोटिया मार्ग पर भी बल्लियां लगाकर मार्ग बनाया जा रहा है। जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी न हो। संस्थापक अध्यक्ष नेमीचंद देवड़ा, बाबूलाल बोराणा, ललित पंवार, माणक पंवार, राकेश भाटी आदि तैयारियों में जुटे हैं।