ताज़ा खबर

नाभा (पटियाला ) में पुडा कलोनी में वने मंदिर में की बेअदबी, मंदिर तोड़ कर मंदिर की मूर्तियों, तस्वीरों को बाहर फैका —हिन्दू संगठनों ने किया विरोध।

पटियाला / 23 , अगस्त । ( संजय शर्मा /एडिटर ) । नाभा , पटियाला में पुडा कलोनी में वने मंदिर में बेअदवी की गई मंदिर तोड़ कर मंदिर की मूर्तियों और तस्वीरें बाहर फैका दी गई। हिन्दू संगठनों ने इसका कड़ा विरोध किया तथा डीसीपी नाभा को एक लिखित शिकायत दी गई। डीएसपी नाभा ने सोमवार तक का समय लिया और आगे की रणनीति के लिए माता रानी मंदिर में हिन्दू संगठनों ने जल्द ही बैठक बुलाई जाने का निर्णय लिया है तथा दोषियों पर हर हाल में कारवाई जायेगी करवाई ।

Back to top button
error: Content is protected !!