बांगड़ मिल गेट के सामने बिजली के तार पेड़ों से लिपटे हुए बिजली विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा का डर।
पाली बांगड़ मिल गेट के सामने बिजली के तार पेड़ों से लिपटे हुए हैं ।बिजली विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है। बिजली के तार पेड़ों से लिपटे हुए कभी भी आमजन को करंट लग सकता है आसपास में दुकानें व मिल के मजदूर खड़े रहते हैं कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।