
जिला ब्युरो गोपाल मारु रावडिया की रिपोर्ट
धार। मध्यप्रदेश के धार जिले की सरदारपुर तहसील के लाबरिया दसाई मार्ग पर बरमंडल में पुलिया के समीप मोड में दोपहर ढाई बजे के करीब दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन में हुई भिड़ंत में दो पहिया वाहन चालक को पैर में गंभीर चोट आने पर परिजनों की मदद से इलाज के लिए धार ले जाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामा पिता भेरु डामर,गोमा गामड़ लाबरिया की ओर से मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 11 एमएम 6486 से खूंटपला की तरफ जा रहे थे तभी सामने से आ रहे चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 11 एलए 0722 ने टक्कर मार दी जिससे दो पहिया वाहन चालक को पैर में गंभीर चोट आई।
[yop_poll id="10"]